सेंसेक्स 3934 अंक गिरकर और निफ्टी 1135 पॉइंट नीचे हुए बंद

कोरोनावायरस के डर लोगों के साथ भारतीय बाजार पर भी तेजी से हावी हो रहा है। यही वजह है सप्ताह के पहले दिन ही बाजार भारी गिरावट के साथ शुरू हुआ और बंद होते-होते ये इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट बन गई। सेंसेक्स 3934.72 अंक गिरकर 25,981.24 पर और निफ्टी 1,135.20 पॉइंट नीचे 7,610.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 13.15% और निफ्टी में 12.98% की गिरावट रही। बाजार के गिरने में बैंकिंग सेक्टर का बड़ा रोल रहा। एक्सिस बैंक में तो 28.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।


एसबीआई से एचडीएफसी तक, सभी बैंक शेयरों में गिरावट


बाजार डूबा तो इसका असर से बैंक भी अछूते नहीं रहे। एक्सिस बैंक में जहां सबसे ज्यादा 28.01 प्रतिशत की गिरावट आई। तो देश की सबसे बड़ी बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी 13.38 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई। इतना ही नहीं, इंडसइंड बैंक और फेडरल बैंक में 20 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट रही। बीएसई बैंकेक्स सेक्टर में मौजूद सभी कंपनियों के शेयर आज बुरी तरह लुढ़क गए।